भागलपुर, 18 फरवरी। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में खेली जा रही भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में जीत हासिल कर भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ने लूसीड क्रिकेट क्लब को 105 रन से पराजित किया।
टॉस जीत कर लूसीड क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए। भागलपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से कुणाल कर्ण 42 रनों की पारी खेली। शुभम ने 38 रनों की पारी खेली।अंकुश एवं हर्षित ने क्रमशः 21-21 रनों की पारी खेली। लूसीड की ओर से गेंदबाजी में हामिद ने 3 विकेट लिया। साहिल एवं परवेज ने क्रमशः 2-2 विकेट लिया।
जवाब में लूसीड क्रिकेट क्लब ने 20.2 ओवर में 10 विकेट को कर 96 रन बनाए। लुसिड क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में इंतेकाब ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली। साकिब ने 11 एवं विशाल कुमार ने 10 रनों की पारी खेली। भागलपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में पीयूष सिंह ने 3 विकेट लिया। दीपेश, शुभम एवं विशाल ने क्रमशः 2-2 विकेट लिया।
इस प्रकार भागलपुर क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 105 रनों से जीत लिया। इस जीत से भागलपुर क्रिकेट अकादमी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और मोहम्मद फैजान थे। स्कोरर अंकित अमृत राज थे। सोमवार 19 फरवरी का मैच ओल्ड पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम आजाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। मैच रिपोर्टिंग टाइम 9:00 बजे है। मैच 9:30 बजे से खेला जाएगा।

