बेतिया। पीएसएफए बेबी फुटबॉल लीग के दूसरे मैच डे के दिन बच्चों में एक अलग उत्साह देने को मिला। संत जेवियर, संत माइकल, आलोक भारती, एबीबीएस के बच्चों और उनके अविभावक फूल मस्ती में थेय। मैच के दौरान मेजबान संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर रिचर्ड डीसूजा मौजूद रहे। इस मौके पर पीएसएफए के हेड कोच नवीन उत्पल,अविवाश कुमार, कोर्डिनेटर मरियम खातून भी मौजूद थीं। दूसरे दिन कुल सात मैचे खेले गए।
पहला मैच
अंडर-10 कैटेगरी में संत जेवियर 2 और पीएसएफए के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरा मैच
अंडर-12 कैटेगरी में आलोक भारती शिक्षण संस्थान और एबीएसएस के बीच खेले गए इस मुकाबले में आलोक भारती ने 4-2 से जीत हासिल की। पहले हाफ आलोक भारती 2-0 से आगे था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने दो-दो गोल दागे और इस तरह मुकाबला आलोक भारती के पक्ष में 4-2 का रहा।
तीसरा मैच
अंडर-10 कैटेगरी में खेले गए इस मुकाबले में संत जेवियर टीम 3 को एबीएसएस ने 0-9 से पराजित किया।
चौथा मैच
अंडर-10 कैटेगरी में आलोक भारती और संत माइकल के बीच खेला गया यह मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।
पांचवां मैच
अंडर-12 कैटेगरी में खेले गए इस मुकाबले में संत जेवियर टीम 2 ने एबीएसएस को 3-0 से हराया।
छठा मैच
अंडर-12 कैटेगरी के अंतर्गत खेले गए इस मुकाबले में संत जेवियर ने पीएसएफए को 4-1 से हराया।
सातवां मैच
अंडर-12 कैटेगरी में खेले गए इस मुकाबले में संत माइकल ने संत जेवियर 1 को 4-0 से मात दी।