स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( डिविजन-A पूल-A) के मैच(25 ओवर) में बेथल क्रिकेट एकेडमी ने जुलियन क्रिकेट क्लब रेड को 74 रन से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पराजित टीम के गेंदबाज अब्दुल गालिब खान (5 विकेट) को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के कारण दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के बी जमा सिद्दक्की व इंद्रमोहन रहे जबकि स्कोरर की भूमिका प्यारे ने निभाया।
ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-A पूल-B के मुकाबले(30 ओवर) में चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू ने जुलियन क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़ा जाना और अतिरिक्त के रूप में 60 रन देना जुलियन क्रिकेट क्लब को भारी पड़ा।मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सौरव(5 विकेट व 16 रन) को मिला।अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के प्रकाश रंजन सिंह व अमन सिंह रहे।स्कोरर की भूमिका निखिल कुमार सिंह ने निभाया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बेथल क्रिकेट एकेडमी-173/7(25)
(बल्लेबाज कुंदन-49,मधु-48 व आशीष-35 रन गेंदबाज अब्दुल गालिब खान-5 विकेट)
जूलियन क्रिकेट क्लब रेड-99/9(25)
(बल्लेबाज चंदन-18,मुनाफ-16,प्रियांशु-15 रन,गेंदबाज आशीष-3,सनी व अनुपम 2-2 विकेट)
दूसरा मैच
जुलियन क्रिकेट क्लब-160/10(27.5)
(बल्लेबाज शुभम-66,प्रिंस-38 व अतिरिक्त-31 रन गेंदबाज सौरव-5,अमन-2 विकेट)
चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू-161/7(26.5)
(बल्लेबाज अभिषेक-53,रवि-29,सौरव-16 व अतिरिक्त-60 रन गेंदबाज शुभम-3,प्रिंस,मोहित,नितेश 1-1 विकेट)
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-1 पर पहले मुकाबले में हॉक्स क्रिकेट क्लब और चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड आमने-सामने होंगी। वही ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका और राइज़िंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
मौके पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय, सदस्य मो.आलम,वेदप्रकाश,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,गुलाब खान सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।