बेगुसराय जिला क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल बेगूसराय ज़िला अंडर-16 क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला गढ़पुरा सीसी बनाम बेगूसराय सीसी के बीच खेला गया। गढ़पुरा सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।
गढ़पुरा के बल्लेबाज़ भानु के 70, जयंत गौतम के 62, प्रिंस ने 28 एवं करण के नाबाद 24 रनों की पारी के बदौलत गढ़पुरा ने निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर नागदह बेगूसराय सीसी को 228 रनो का लक्ष्य दिया। बेगूसराय के आदित्या ने 3 एवं प्रियांशु राज 2 विकेट झटके।



जवाबी पारी में उतरी बेगूसराय सीसी की टीम यश वैष्णव की घातक गेंदबाज़ी के सामने 21वें ओवर में महज़ 96 रनो पर सिमट गई। बेगूसराय का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए। संजीत ने 24 व दारोग़ा बाबू ने 21 रन बनाए। गढ़पुरा सीसी की ओर यश ने 6 ओवरों में मात्र 7 रन देकर 3 मेडन के साथ 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। आदित्या ने 3 व प्रियांशु दत्त ने 2 विकेट झटके। यश वैष्णव को उनकी घातक गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
इस जीत के साथ गढ़पुरा सीसी ने U16 के फ़ाइनल मुक़ाबले में प्रवेश कर लिया। इस मैच में उपस्थित मंझौल ओपी थानाध्यक्ष, पंचायत समिति अध्यक्ष मनोज कुमार, सुधीर कुमार, गढ़पुरा सीसी के सचिव महेश दत्त, पूर्व क्रिकेटर अजय, अविनाश एवं प्रभात भारती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैन ऑफ़ द मैच का ट्राफ़ी प्रदान किया।