बेगूसराय, 24 दिसंबर। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार यानी 24 दिसंबर, 2024 को खेले गए मुकाबले में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बरौनी क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब को 22 रन से हराया जबकि बरौनी क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 36 रनों से पराजित किया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के दिलजीत ने हैट्रिक विकेट प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच बने
पहला मैच
मटिहानी नगर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी बेगूसराय नगर की टीम 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन बनाए। मुरारी ने 69 रन और पल्लव ने 56 रन बनाए। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी ने 3, दिलशाद आलम ने 2 विकेट लिये।
जवाब में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन ही बना सकी। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी ने 63 और अंकित ने 68 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से दिलजीत ने 3 विकेट और सार्थक और बंटी ने 2-2 विकेट लिए।

इस तरह से बेगूसराय नगर क्रिकेट की टीम ने 22 रनों से इस मैच को जीता। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सरोज पांडे, विवेक कुमार ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के दिलजीत जिन्होंने हैट्रिक विकेट लिया जिनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मुकाबला
आरकेसी मैदान पर बरौनी क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से निशित ने 59, अतुल प्रकाश ने 34 और अनवारुल अली ने 38 रन बनाए। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष पासवान ने तीन विकेट प्राप्त किया।

जवाब में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने 38 ओवर में 10 विकेट कोकर 188 रन ही बना पाई। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से किशन ने 32 और पंकज ने 30 रन बनाए। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से निशित ने 4 विकेट प्राप्त किया और कप्तान दानिश आलम ने 2 विकेट प्राप्त किया। बरौनी क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 36 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरौनी के निशित को प्रदान किया गया। बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में 25 दिसंबर यानी बुधवार को अंतिम लीग मैच बेगूसराय क्रिकेट क्लब और नौला क्रिकेट क्लब के बीच गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 
			        