श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब 55 रन से पराजित
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के मुरारी ने शानदार 90 रनों की पारी खेली
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के दिलजीत ने शानदार 4 विकेट चटकाए
बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर आयोजित अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा,प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय सीनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी को 55 रनों से पराजित किया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 291 रन बनाए।
बेगूसराय नगर क्लब की ओर से मुरारी कुमार ने 90 रनों की पारी खेली। विनीत ने 55 रन, चंदन गिरी ने 22 रन, चिराग कुमार ने 25 रन बनाए।
श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की ओर से आदित्य सोनी ने 3 विकेट और आयुष सुमन कृष्णा ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की टीम 39 ओवर में 236 रन पर पूरी टीम सिमट गई।
श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की ओर से सिद्धार्थ मिश्रा ने 66 रन, मनजीत ने 22 रन, आदित्य सोनी ने 35 रन, ऋषि ने 22 रन बनाए।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से दिलजीत ने 4 विकेट प्राप्त किया। कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने 2 विकेट और विनीत सिंह ने 2 विकेट हासिल किये।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, अक्षय आर्या, मोहम्मद रब्बानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया।