बेगूसराय, 28 दिसंबर। बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत स्थानीय गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिनकर क्रिकेट क्लब ने तेघरा क्रिकेट कलब को 56 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
दिनकर क्रिकेट कलब के कप्तान राम बिनीत शरण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चालीस ओवर में सलामी बल्लेबाज़ शिवम राज की तूफ़ानी पारी 50 बॉल पर 60 रन, राम बिनीत शरण के 62 बॉल पर 89 रन एवं पुष्पम राज के 35 बॉल पर 53 रन की बदौलत ऑल आउट होकर 286 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया।
तेघरा क्रिकेट कलब के अजिंक्या वत्स, अनुराग एवं विक्रम ली ने 2-2 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरा क्रिकेट कलब के बल्लेवाज अमित कुमार बादल के 57 रन, रौशन कुमार के 45 रन, अंश राज के 40 रन के अलावा सारे बल्लेवाज सस्ते में आउट हो गए।
तेघरा क्रिकेट क्लब ने 212 रन बनाकर 36वें ओवर में ऑल आउट हो गई। राम बिनीत शरण ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट, ललन कुमार एवं राम ने 2-2 विकेट लिया।

सौरभ कुमार,राम कुमार एवं विशाल ने 2-2 विकेट लिया। इस तरह दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम 56 रन के विशाल अंतर से जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी।
मैन ऑफ़ द मैच ऑल राउंडर परफॉरमेंस के कारण राम बिनीत शरण एवं ललन कुमार को संयुक्त रूप से दिया गया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश,निराला कुमार ,जितेंद्र कुमार,शोभित पासवान अंपायर अबू बकर एवं विश्वजीत कुमार मौजूद थे।

 
			        