बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश में बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आगामी 2 मार्च से आयोजित होने वाले बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बेगूसराय बेगूसराय जिला टीम के गठन को लेकर सलेक्शन ट्रायल का मैच आयोजित किए जाएंगे। कुल पांच सलेक्शन ट्रायल के मैच खेले जाएंगे।
बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के प्रदर्शन के आधार पर कुल 34 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है जिसके तहत दो टीम बनाई गई है। इस सलेक्शन ट्रायल मैच के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 20 खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी जो बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय की ओर से खेलेंगे जिसके लिए 34 खिलाड़ी की सूची जारी की गई है जो इस प्रकार है।
मुरारी कुमार, पृथ्वीराज, शिवम राज, आदित्य सोनी, गुलशन कुमार, अतुल प्रकाश, युवराज कुमार, निशित कुमार, सुमन राज, दानिश आलम, अभिषेक झा, आदित्य झा, अनिकेत झा, बंटी कुमार,सुधांशु कुमार,आयुष पासवान, कृष्णा अर्क, अजिंक्य वत्स, विशाल मालाकार, अनवारूल अली,शांतनु सिंह, राजमणि, सिंह सौरभ, सत्यम कुमार, राम कुमार, इफ्तिखार आलम, लेखा उल्लाह, पुष्पम राज,विक्रांत सिंह,सागर कुमार, विशाल कुमार, पंकज कुमार शामिल है।