बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट आर के सी उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित बेगूसराय जिला अंडर 19 लीग का मुकाबला बेगूसराय नगर क्रिकेट और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब में बलिया को 33 रनों से पराजित किया
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 10 विकेट खोकर 243 रन बनाए। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से एहतासमुल ने 49 रन बनाए। ऋषि सोनी के 33 रन, शिवम राज ने 32 रन, कुश देव 34 रन, रिसित राज 23 रन बनाए। बलिया की ओर से उत्कर्ष रंजन ने 3,सत्यम कुमार ने 2, प्रियांशु राज ने 2, ऋषि राज ने 2 विकेट प्राप्त किए।
बलिया की टीम 28वें ओवर में 210 रन पर पूरी टीम सिमट गई। बलिया के कप्तान प्रियांशु राज में 61 रन, अजीत राय 36 रन, आशीष कुमार ने 25 रन बनाए।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम राज ने 4,पल्लव ने 2, मानस राज 2 विकेट प्राप्त किए।
मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल बेगूसराय जिला अंडर 19 क्रिकेट लीग के मैच दो मैदान पर खेले जायेंगे।





