पटना। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की संबद्ध इकाई बिहार क्रिकेट एसोशियसन द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों का ऑक्शन का कार्यक्रम शनिवार को राजधानी के होटल मौर्या में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मदन लाल, सबा करीम समेत जानी-मानी हस्तियां मौजूद हैं।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।