पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के उपाध्यक्ष व अधिवक्ता दिलीप सिंह ने कहा है कि बीसीए के बर्खास्त सचिव संजय कुमार द्वारा आज पटना में बुंलाई गई अवैध जिला संघों की आमसभा की बैठक पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि यह बैठक प्रदेश के खिलाड़ियों में भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत आयोजित की गई है, जिसे किसी भी कीमत पर बीसीए द्वारा कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।




बीसीए के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संजय कुमार को बीसीए की आरा में 26 जून 2020 को हुई संपन्न आमसभा की बैठक में कई तरह के अनियमितताओं के कारण बर्खास्त कर दिया गया है, जिस पर आचरण पदाधिकारी (Ethic Officer) सेवानिवृत जिला जज राघवेन्द्र कुमार सिंह ने भी संजय कुमार की बर्खास्तगी पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्हेांने अपने फैसले में कहा कि संजय कुमार द्वारा बीसीए के Logo, मुहर, लेटर पैड, पोर्टल, ई-मेल आईडी का किसी भी तरह से इस्तेमाल करना पूरी तरह गैर-कानूनी होगा। संघ के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आचरण पदाधिकारी के निर्णय से बीसीए के सभी 38 मान्यता प्राप्त जिला संघो को अवगत कराया जा चुका है। इसके साथ ही इसकी सूचना बिहार सरकार को भी अग्रसारित की जा चुकी है। ऐसे में कोई भी जिला संघ किसी भी फर्जी एजीएम में शामिल पाया जायेगा अथवा उनकी संलिप्तता संघ विरोधी गतिविधियों में पायी जायेगी वैसे जिला संघों की सम्बद्धता बीसीए से समाप्त कर दी जायेगी।