गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग(हेमन ट्रॉफी) में आज रेस्ट आफ सीमांचल बनाम पटना डीसीए के बीच पहले दिन का खेल हुआ। टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ सीमांचल ने पटना डीसीए को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजीव कुमार और पीयूष कुमार सिंह ने पटना की पारी की शुरुआत की। 17 रन के स्कोर पर पीयूष कुमार सिंह (3 रन) को वाचस्पति ने पगबाधा आउट कर पटना को पहला झटका दिया।
पटना को दूसरा झटका 32 रन पर वाचस्पति ने राजीव कुमार (15 रन, 3 चौका) को श्रवण कुमार के हाथों कैच करवा कर दिया। 44 रन पर पटना का तीसरा विकेट कप्तान आकाश राज (12 रन, 2 चौका) के रूप में गिरा जिसे एक बार फिर वाचस्पति ने आकिब रजा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
चौथा विकेट आशीष (11 रन, 2 चौका) का 72 रन पर गिरा जिसे जीसू कुरैशी ने शिशिर साकेत के हाथों कैच करवाया। टीम में अभी 1 रन जुड़ा ही था कि 73 के स्कोर पर रोहित राज बिना खाता खोले श्रवण कुमार का शिकार बने। श्रवण कुमार ने सतीश कुमार के हाथों कैच करवाया। पटना का स्कोर 100 पर पहुंचा ही था के शशीम राठौर का झटका छठे विकेट के रूप में लगा, जिसे श्रवण कुमार ने अपने ही गेंद पर खुद कैच लेकर आउट किया।
शशीम राठौर ने 38 गेंद में 5 चौका व 3 छक्का की मदद 51 रन बनाये। 112 रन के स्कोर पर पटना का सातवां विकेट विनय कुमार के रूप में गिरा। विनय कुमार बिना खाता खोले श्रवण कुमार की गेंद पर आकिब रजा के हाथों कैच आउट हुए। आठवां विकेट 134 पर विवेक कुमार के रूप में गिरा, श्रवण कुमार की गेंद पर राज सिंह नवीन ने कैच पकड़ा।
143 के स्कोर पर जीशू कुरैशी ने सूरज कश्यप (7 रन,1 चौका) को विकेटकीपर अभिषेक कुमार के हाथों कैच करवाकर पटना को नवां झटका दिया। लंच तक पटना में 9 विकेट खोकर 159 रन बना लिए थे।
लंच के बाद 194 रन पर पटना का अंतिम विकेट हर्ष विक्रम (33 रन,3 चौका,2 छक्का) के रूप में गिरा, जिसे सतीश कुमार ने पगबाधा आउट किया।
रेस्ट ऑफ सीमांचल की तरफ से श्रवण कुमार ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 45 रन देकर 4 विकेट, वाचस्पति ने 11 ओवर में एक मेडन के साथ 46 रन देकर 3 विकेट और जीशू कुरैशी ने 13 ओवर में 2 मेडन के साथ 54रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
रेस्ट ऑफ सीमांचल की तरफ से शिशिर साकेत और कप्तान सरमन निग्रोध ने पारी की शुरुआत की। चाय तक सीमांचल का स्कोर बिना विकेट खोए 106 रन था। पाली के 26वें ओवर में मलय राज के गेंद पर चौका मारकर शिशिर साकेत ने अपना शतक पूरा किया। आज के खेल समाप्त होने पर रेस्ट ऑफ सीमांचल ने बिना विकेट खोए 223 रन बना लिए थे और अब तक पटना पर 29 रन की बढ़त बना ली है। कप्तान श्रमण निग्रोध नाबाद 93 रन और शिशिर साकेत नाबाद 124 रन पर खेल रहे हैं।
मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल सुमित कुमार सिंह,समस्तीपुर एवं मो शाहिद अख्तर,बेगूसराय जबकि आब्जर्वर की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती रहे। डिजीटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थे। पिच क्यूरेटर देवी शंकर थे और ब्राडकास्टर पार्टनर सुशांत ब्लास्टर थे।
इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चैयरमेन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलपमेंट की सदस्य पंकज कुमारी, पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, पीडीसीए उपाध्यक्ष डा पी.के.सिंह, संयुक्त सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, शशांक शेखर”गुड्डू”, सुधांशु शेखर”पिंटू”, अभिषेक ठाकुर, निशांत सहाय, चित्रांश विजय, रोहित, सौरव, अयान असर और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।