पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में खेली जा रही बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत वेस्टर्न जोन के खिलाफ होने वाले के लिए पटना टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने की।
ससय रहबर आबदीन ने बताया कि सेलेक्शन कमेटी के संस्तुति पर टीम की घोषणा की गई है। पटना और वेस्टर्न जोन के बीच मुकाबला 30 मार्च से 1 अप्रैल तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा।
टीम इस प्रकार है-
आकाश राज (कप्तान), शशीम राठौर, बाबुल कुमार, श्लोक कुमार, आशीष कुमार, यशस्वी शुक्ला (विकेटकीपर), विवेक कुमार, सूरज कश्यप, मलय राज, हर्ष विक्रम सिंह, राहुल राठौर, विनय कुमार (सुदर्शन), अमन राज, अमन आनंद, पीयूष कुमार सिंह।