पटना। बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के ग्रुप डी के अंतर्गत मंगलवार से स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में शुरू सीवान के खिलाफ मुकाबले में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से निखिल (88), वरुण राज (62) और अंकित राज (53) ने अर्धशतक जमाया और इनकी शानदार पारी की बदौलत रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी में 65.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 292 रन बना लिये हैं। सीवान ने अपनी पहली पारी में 14 ओवर में दो विकेट पर 39 रन बना लिये हैं।
टॉस रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज निखिल और वरुण राज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए शतकीय साझेदारी की। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को 135 रन पर पहला झटका निखिल के रूप में लगा। निखिल ने 61 गेंदों में 13 चौका व 3 छक्का की मदद से 88 रन बनाये। इसके बाद वरुण राज और अंकित राज ने अच्छी बैटिंग की। दोनों ने अर्धशतक जमाया। इसके बाद के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा सहयोग किया और टीम का स्कोर 65.4 ओवर में 292 रन तक पहुंचाया। वरुण राज ने 94 गेंदों में 12 चौका की मदद से 62, अंकित राज ने 105 गेंद में 6 छक्का की मदद से 53, ह्यदयानंद ने 29, करण राज ने 16, तरुण कुमार सिंह ने 18, विपिन कुमार ने 19 रन बनाये।
सीवान की ओर से शब्बीर खान ने 102 रन देकर चार, मोहम्मद इरशाद ने 36 रन देकर 3,इमरान नजीर ने 44 रन देकर दो,चंदन यादव ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
सीवान ने अपनी पहली पारी में 14 ओवर में दो विकेट पर 32 रन बना लिये हैं। सोनू कुमार 9 और अब्दुल 5 रन बना कर खेल रहे हैं। पवन कुमार 8 और मनीष कुमार यादव 9 रन बना कर आउट हुए।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन पहली पारी : 65.4 ओवर में 292 रन पर ऑल आउट निखिल 88, वरुण राज 62, अंकित राज 53, ह्यदयानंद 29, तरुण कुमार सिंह 18,विपिन कुमार 19, शब्बीर खान 4/102,मोहम्मद इरशाद 3/36,चंदन यादव 1/24, इमरान नजीर 2/44
सीवान पहली पारी : 14 ओवर में दो विकेट पर 32 रन, पवन कुमार 8, सोनू कुमार खेल रहे हैं 9,मनीष कुमार यादव 9, अब्दुल खेल रहे हैं 5, अंकित सिंह 2/0