बेगूसराय, 14 जून। अंकित राज (नाबाद 61 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेल कर बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट BCA Shyamal Sinha U-16 Inter District Tournament के मिथिला जोन में दरभंगा ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से हराया।
इस मैच में दोनों टीमों की ओर एक-एक प्लेयर ने नाबाद अर्धशतक जमाया। सीतामढ़ी की ओर से समन कुमार ने नाबाद 57 जबकि दरभंगा की ओर से अंकित राज ने नाबाद 61 रन की पारी खेली।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए मैच में सीतामढ़ी के कप्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 36 ओवर में 10 विकेट होकर 159 रन बनाए। सीतामढ़ी के समन कुमार ने नाबाद 57 रन की पारी खेली।
दरभंगा की ओर से हसीर निजाम 3 विकेट प्रकृति राज 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दरभंगा की टीम 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए और लक्ष्य को हासिल कर लिया। दरभंगा की ओर से अंकित राज ने नाबाद 61 रन और अनुपम ने 25 रन बनाए।
सीतामढ़ी की ओर से तात्यानंद और रिशु कुमार ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित को दिया गया। अंपायर के रूप में आशुतोष कुमार और प्रतीक भानू थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और सन्नी थे। कल का मैच सुबह के 6:00 बजे से शिवहर और सुपौल के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
सीतामढ़ी : 36.1 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट शिवानंद सचिन 12,चितरंजन कुमार 26, समन कुमार नाबाद 57, रितिक राज 10, अतिरिक्त 34,मोहम्मद नायाब 2/20, हासिर नेजाम 3/20, प्रकृति राज 2/35, महफूज कादरी 1/34
दरभंगा : 37.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन, सौरभ प्रसाद 14, अंकित राज नाबाद 61, अनुपम चौधरी 25, महफूज कादरी 19, अतिरिक्त 29,समन कुमार 1/39, तात्या नंदन 2/16, रिशु कुमार 2/31
