पटना, 15 जून। पीयूष कुमार सिंह (192 रन, 208 गेंद, 23 चौका, 6 छक्का) और अनिमेष कुमार (85 रन, 155 गेंद, 11 चौका) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सीनियर मेंस क्रिकेट सुपर लीग में मुजफ्फरपुर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पटना ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पटना ने पहले दिन की खेल समाप्ति के समय तक 90 ओवर में 3 विकेट पर 368 रन बनाये लिये हैं। पहले दिन आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज आशीष कुमार रहे जिन्होंने 81 गेंद में 5 चौका की मदद से 35 रन बनाये। हर्ष राज 28 और आकाश राज 21 रन बना कर खेल रहे हैं।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस पटना ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत अनिमेष और पीयूष ने की। दोनों ने सूझबूझ भरी शतकीय साझेदारी की। पटना को पहला झटका 50.1 ओवर में लगा जबकि अनिमेष को राहुल ने बोल्ड आउट किया। इस समय टीम का स्कोर 183 रन था।
इसके बाद आशीष ने पीयूष का सहयोग दिया और इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। पीयूष कुमार सिंह अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे पर ठाकुर देवाशीष ने उन्हें 192 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। अभी टीम के स्कोर में 30 रन जुड़े थे कि पटना को तीसरा झटका आशीष के रूप लगा। इसके बाद कप्तान आकाश राज और हर्ष राज ने पैर जमाया और पहले दिन की खेल समाप्ति तक दोनों क्रीज पर डटे हैं।
मुजफ्फरपुर की ओर से राहुल किशोर, ठाकुर देवाशीष और नमन सिंह पराशर को 1-1 सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 90 ओवर में 3 विकेट पर 368 रन, अनिमेष कुमार 85, पीयूष कुमार सिंह 192 रन, आशीष कुमार 35,हर्ष राज 28, आकाश राज 21,राहुल किशोर 1/32, ठाकुर देवाशीष 1/102, नमन सिंह पराशर 1/77