पूर्णिया, 10 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट सुपर लीग Senior Men’s Super League के अंतर्गत 10 जून यानी सोमवार को दरभंगा बनाम बेगूसराय मुकाबला शुरू हुआ। पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे। इस बीच दरभंगा के अभिषेक कुमार महतो ने नाबाद अर्धशतक जमाया।
स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बेगूसराय ने टॉस जीता और दरभंगा को बैटिंग का न्योता दिया। सरबजीत यादव और किशन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे दरभंगा की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पायी और पूरी टीम 50 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई। सलामी बैटर आयुष लोहरुका ने 31 रन की पारी खेली जबकि अभिषेक कुमार महतो ने 102 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 62 रन बना कर नाबाद रहे। त्रिपुरारी केशव ने 11, अल्तमिश अशरफ ने 10, मयंक कुमार ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 10 रन बने।
बेगूसराय की ओर से सरबजीत यादव और किशन कुमार ने 4-4 जबकि बंटी कुमार और अतुल प्रकाश ने 1-1 विकेट चटकाये।
बेगूसराय की ओर से अभी तक कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई है और पहले दिन की खेल समाप्ति तक बेगूसराय ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बना लिये हैं। मुरारी कुमार ने 18,आदित्य सोनी ने 31, पृथ्वी राज ने 18, भारत कुमार ने 18 रन बनाये। निशित कुमार 22 और किशन कुमार 1 रन बना खेल रहे हैं।
दरभंगा की ओर से मयंक ने 2 और राजेश रंजन ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 50 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट, आयुष लोहरुका 31, त्रिपुरारी केशव 11, अल्तमश अशरफ 10, अभिषेक कुमार महतो नाबाद 62,मयंक कुमार 13, अतिरिक्त 10, बंटी कुमार 1/20, सरबजीत यादव 4/24, अतुल प्रकाश 1/37, किशन कुमार 4/42
बेगूसराय : 36 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन, मुरारी कुमार 18, आदित्य सोनी 31, पृथ्वी राज 18, भारत कुमार 18, निशित कुमार खेल रहे हैं 22, किशन कुमार खेल रहे हैं 1, अतिरिक्त 10, मयंक कुमार 2/20, राजेश रंजन 1/4


