बेगूसराय, 19 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप जी के अंतर्गत भागलपुर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेजबान बेगूसराय के पृथ्वी राज ने डबल धमाका करते हुए 205 रन की पारी खेली। टीम के उपकप्तान मुरारी कुमार ने शतकी पारी खेलते हुए 108 रन बनाये और बेगूसराय ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 450 रन बनाये और भागलपुर की टीम को 351 रन पर रोक कर मैच 99 रन से जीत लिया।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 450 रन बनाए बेगूसराय की ओर से पृथ्वी राज ने दोहरा शतक लगाया और शानदार 205 रन बनाए। मुरारी ने 108 रन की शतकीय पारी खेली और गुलशन ने तेज़ तर्रार 56 रन बनाए।
भागलपुर की ओर से विवेक ने 4 विकेट और अभिषेक कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भागलपुर की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 9 विकेट खो कर 351 रन ही बना सकी। भागलपुर की ओर से सचिन कुमार ने 126 रन बनाए। मयंक चौधरी ने 70 रन और रिज़वान ने 51 रन की पारी खेली। बेगूसराय की ओर से राम बिनीत सरन ने 3 विकेट और कृष्णा कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह से बेगूसराय ने भागलपुर को 99 रन से पराजित किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के पृथ्वी राज को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, सनोज कुमार और निर्णायक ने प्रदान किया।
अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानु, सोभित पासवान, निराला कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला और लखीसराय और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।
बेगूसराय : 50 ओवर में सात विकेट पर 450 रन, दानिश आलम 24, मुरारी कुमार 108, पृथ्वी राज 205,आदित्य सोनी 23, अतुल प्रकाश 13, गुलशन कुमार 56, अतिरिक्त 12, विवेक कुमार 4/55, अभिषेक कुमार 2/50.
भागलपुर : 50 ओवर में नौ विकेट पर 351 रन, बासुकीनाथ मिश्रा 14, मयंक चौधरी 70, आनंद कुमार 19, अमन कुमार सिनह 49, सचिन कुमार 126, मोहम्मद रिजवान नाबाद 51, राम विनीत शरण 3/62, अभिषेक झा 1/87, किशन कुमार 2/61,सरवजीत यादव 1/52, अतुल प्रकाश 1/61, रोहन कुमार सिंह 1/6