पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के इथिक्स ऑफिसर राघवेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत जिला जज) द्वारा योशिता पटवर्धन, किंजर, जिला-अरवल द्वारा दायर याचिका BCA/E.O.-01 of 2023 में 23 जनवरी को दिये आदेश का बीसीए द्वारा अनुपालन किया गया है।
इस अनुपालन के अंतर्गत बीसीए ने आगामी 29 जनवरी को सीवान में होने वाली अपनी विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के हस्ताक्षर से जारी स्थगन की सूचना बीसीए द्वारा अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। बीसीए द्वारा जारी की गई सूचना में यह भी कहा गया है कि नई तिथि और समय की घोषणा बैठक के कम से कम 48 घंटे पूर्व कर दी जायेगी।
योशिता पटवर्धन के केस में बीसीए के इथिक्स ऑफिसर ने सुनाया यह फैसला
गौरतलब है कि बीसीए के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव प्रिया कुमारी द्वारा पिछले दिनों बीसीए की ओर से संघ के एसजीएम आयोजित करने के लिए नोटिस जारी गई थी जिस पर बीसीए के इथिक्स ऑफिसर राघवेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत जिला जज) अपना फैसला सुनाते हुए बीसीए द्वारा आगामी 29 जनवरी को सीवान में होने वाले बीसीए के एसजीएम की बैठक पर रोक लगाने का आदेश दिया था।
रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल : मणिपुर के खिलाफ बिहार के शकीबुल गणि का दोहरा शतक


