बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में तजबर मलिक ने धुआंधार शतक जमा कर हर्रख क्रिकेट क्लब को जीत दिलाई। हर्रख क्रिकेट क्लब ने तेघरा क्रिकेट क्लब को 92 रन से हराया। एक अन्य मैच में सनी पूरन (46 रन और 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत का गढ़हरा क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया।
बरौनी क्रिकेट मैदान
इस मैदान पर खेले गए मैच में हर्रख क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हर्रख क्रिकेट क्लब की तरफ से तजबर मालिक ने शानदार शतक लगाते हुये 54 बॉल पर 106 रन बनाए वही अलेक्स गुलो ने 45 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से हर्रख क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 291 रन बनाने में सफल रही। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से रौशन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से एके ने सर्वाधिक 91 रन बनाए जिसकी बदौलत तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 10 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। हर्रख क्रिकेट क्लब की ओर से इफ्तकार आलम ने 4 शुभम कुमार ने 3 विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच तजबर मालिक को दिया गया गया।

लोहिया क्रिकेट मैदान
स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम 27.1 ओवर में10 विकेट पर 155 रन बनाने में सफल रही। गढ़हरा क्रिकेट क्लब की ओर से सनी पूरन ने 3 विकेट और सनी कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़हरा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से सनी पूरन ने सर्वाधिक 45 रन वहीं राम कुमार ने 39 रन का योगदान दिया। गढ़हरा क्रिकेट क्लब की टीम 33.4 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बना कर 2 विकेट से जीत लिया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की ओर से किशन इलू ने 4 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच सनी पूरन रहे।