पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इलेक्ट्रोल ऑफिसर ने बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव में विभिन्न पदों पर किये गए नामांकन की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार अध्यक्ष पद पर तीन व्यक्तियों ने नामांकन किया है जबकि बाकी पदों पर बस एक-एक नामांकन है। इस तरह से बाकी पदों पर नामांकन करने वाले निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे।
निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उपाध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष नंदन सिंह, सचिव पद पद पर अमित कुमार, काउंसलर के पद ओम प्रकाश जायसवाल और संयुक्त सचिव के पद पर प्रिया कुमारी शामिल हैं।