पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक चार अक्टूबर यानी मंगलवार को आयोजित की गई है। इसकी जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाल दी गई है।
बैठक Video Conferencing के माध्यम से 11.30 बजे होगी। इस मीटिंग में जिन विंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा उसमें शामिल है पूर्व के बैठक की संपूष्टि, बीसीए संविधान की धारा 18/4/r के आलोक में विमर्श और निर्णय। इसके अलावा अध्यक्ष के आदेश से अन्यान्य विषयों पर विमर्श और निर्णय होगा।