पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की आकस्मिक बैठक आगामी 23 अगस्त को अपराहन् 12.30 बजे से राजधानी स्थित संघ के मुख्यालय शैलराज कॉम्प्लेक्स, बुद्ध मार्ग पटना में आयोजित की गई है।
बीसीए के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि सीओएम की विशेष बैठक में भाग लेने के लिए संघ के सभी संबंधित पदाधिकारियों को ईमेल के माध्यम से सूचना सह आमंत्रण भेज दिया गया है। बैठक में कुल छह विंदुओं पर चर्चा की जायेगी, जिसमें 26 जून, 2020 को संपन्न हुए आमसभा में लिए गए निर्णयों के अनुपालन के संबंध में विचार, वर्तमान स्थितियों-परिस्थितियों पर चर्चा, आगामी सत्र 2020-21 की तैयारी एवं कार्यक्रम पर विचार, बीसीए को प्रतिनिधित्व करने वाले भूतपूर्व खिलाड़ियों के कल्याणार्थ एवं मुख्यधारा में जोड़ने पर विचार के साथ अध्यक्ष की अनुमति से अन्याय विषय पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो सदस्य प्रत्यक्ष रूप से बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे। वे पूर्व सूचना देकर वेबिनार के जरिए भाग ले सकते हैं। उक्त जानकारी बीसीए के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र प्रेस रिलीज के माध्यम से दी।