पटना। सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबलों में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने शिवम पब्लिक स्कूल को 104 रन से हराया। दूसरे मैच में वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी जूनियर ने भारत क्रिकेट एकेडमी को एक विकेट से हराया।
संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आज खेले गए पहले मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए। प्रखर ने 7 चौका व एक छक्का के सहारे 60 रन और प्रियांशु ने 51 रन में 7 चौका लगाया।
जवाब में शिवम पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 23.1 ओवर में 94 रन पर ढे़र हो गई। विजेता टीम के प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
दूसरे मैच में भारत क्रिकेट एकेडमी की ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। इनके तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए।
जवाब में बैटिंग करते हुए वाई. सी.सी. स्पोर्ट्स एकेडमी जूनियर के बल्लेबाजों ने धैर्य से खेलना शुरू किया। इस मैच का फैसला अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ। वाई. सी.सी के बल्लेबाज आकाश ने छक्का लगाकर अपनी टीम कै एक विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के आकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी – 25 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन प्रखर 60 रन, प्रियांशु 51 रन, ईशांत 21 रन, अतिरिक्त 37, शुभम 1/37, अमृत 1/36, अनुराग 1/25, रन आउट 1,
शिवम पब्लिक स्कूल -23.1 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट- तंनीशूल 13, अतिरिक्त 38, आयूष 3/20, संचित 2/13, अभिषेक राज 2/24, अभिषेक 2/05,
दूसरा मैच
भारत क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 7 विकेट 160 रन साहिल 32 रन, आरव 31 रन, लक्ष्य 31 रन, अविनाश 23 रन, अतिरिक्त 22 रन, संस्कार 2/13 प्रीयूष 1/26, आर्यन 1/43, रन आउट 3,
वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी जूनियर- 25 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन आकाश नाबाद 37, रितेश 25 संस्कार 19, जय 18 रन, अतिरिक्त 33 रन, अविनाश 3/21, अगस्तया 2/38, हर्ष 1/47,आर्यन 1/14,अरूनेष 1/17,

