बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में बलिया क्रिकेट क्लब ने बिशनपुर क्रिकेट क्लब को 199 रनों के बड़े अंतर से हराया। आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 6 विकेट खोकर दूसरा 267 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।
बलिया की ओर से गुलशन ने 91, अमित राधे ने 45 रन, विकास ने 47 रन का योगदान दिया।
वही बिशनपुर की ओर से दिलशाद ने दो विकेट और उदय ने 1 विकेट झटके।
जवाब में बिशनपुर की टीम 17 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिशनपुर की ओर से धर्मेंद्र ने 10 रन और दिलशाद ने 9 रनों का योगदान दिया।
बलिया टीम की ओर से मोहम्मद अयान और मोहम्मद आसिफ खान ने तीन-तीन विकेट झटके।
शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए गुलशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया। इस अवसर पर रणवीर कुमार, संजीव रंजन, प्रेम रंजन पाठक, रवि कुमार, रंजीत पासवान मौजूद थे।

