पटना, 3 जनवरी। सोसाइटी स्पोर्ट्स क्लब, हनुमाननगर के तत्वावधान में स्थानीय एलआईजी ब्लॉक संख्या 10 में अस्थाई बैडमिंटन हॉल में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अमित व मधुकर की जोड़ी ने जीता। प्रतियोगिता 30 दिसंबर से चल रही थी जिसका उद्घाटन मामू यादव द्वारा किया गया था। उद्घाटन
फाइनल मुकाबले में डॉ. मधुकर और अमित कुमार की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजीव कुमार व सुधीर कुमार की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-12, 21-8 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों की शानदार स्मैश और मजबूत डिफेंस ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
फाइनल जीतने वाली विजेता जोड़ी को अविनाश कुमार उर्फ टुन्ना जी एवं अविनाश कुमार ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके पर मार्टिन, राजू जी, गुलशन, रंजीत पटेल, ज्ञान कुमार, राकेश जी सहित कई गणमान्य लोग, आयोजक सदस्य और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि रविवार को जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से क्षेत्र में बैडमिंटन को नई पहचान मिल रही है और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराने की घोषणा की।