आरा। भोजपुर जिला के कोईलवर स्थित वाईसीसी ग्राउंड पर चल रहे प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में बाजीगर क्रिकेट क्लब ने कंकड़बाग क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से पराजित किया। पटना के आलोक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कंकड़बाग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कंकड़बाग सीसी ने 29 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन बनाये। संजीत ने 18, वेदांत ने 24, हेमंत ने 23, सूर्यम राज ने 35, अमन सचदेवा ने 2, आलोक कुमार ने 18, अमन गोस्वामी ने 5, बिट्टू ने 7, देवांश ने 6 रन बनाये। दीपक ने 26 रन देकर दो, दिलीप ने 23 रन देकर 1, पंकज ने 28 रन देकर 1, अनिल ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बाजीगर क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नीतीश ने 18, शिवम ने 20, बब्लू ने 12, रिंटू ने 9, रोहन ने 7, विशाल ने 27, सुधांशु ने 18, दिलीप ने 14 रन बनाये। अमन गोस्वामी ने 20 रन देकर 1, आलोक कुमार ने 30 रन देकर 4, देवाशीष ने 28 रन देकर 1, शुभम ने 27 रन देकर 1,अमन सचदेवा ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाये।