किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में गाड़ीवान मोहल्ला सीसी ने रेलवे कॉलोनी स्ट्राइकर सीसी को हराया।
रेलवे कॉलोनी स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे कॉलोनी ने निर्धारित 25 ओवरों में 10 विकेट खोकर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नावजेश ने 51 रन और अमित ने धुआंधार 45 रन बनाए। परवेज ने 3 और सौरभ दास ने दो विकेट हासिल किये।
212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाड़ीवान मोहल्ला की शुरुआत खराब होने के बावजूद आजाद के 47 गेंदो पर 85 रनों के जबरदस्त पारी से जीसीसी ने लक्ष्य हासिल कर लिया। आजाद के 85 रन, अफसर ने 21 रन बनाए। अमित ने दो और आरजू ने दो विकेट लिये। आज के अंपायर थे गणेश साह और शाहिद थे और स्कोरर फैजान मुर्तुजा। कन्वेनर वीर रंजन थे।