भभुआ, 7 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने रोहतास को 73 रन से हरा लगातार दूसरी जीत हासिल की।

स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 268 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। आयुष कुमार ने शानदार शतक लगाते हुए 82 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये। इसके अलावा ओपनर अनमोल सिंह ने 68 गेंद में 68 रन और दूसरे ओपनर विकास कुमार ने 61 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन तीनों के अलावा पीयूष ने नाबाद 16 रन और पवन ने 11 रन बनाये।
रोहतास की ओर से अजीत गुप्ता, कृष और अभिनंदन ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

रोहतास की टीम 269 रन का पीछा करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 73 रन दूर रह गई। कृष कुमार ने 47 गेंद में नाबाद 54 रन और दीपू कुमार ने 79 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा अभिनंदन कुमार ने 30 गेंदो में 33 रन और अभिषेक 13 रन, विक्की गुप्ता 12 रन और शिवम ने 10 रन बनाये। औरंगाबाद की ओर से सौरव कुमार, बादल, विशाल जयेंद्र, नंदन, विशाल सत्यम व अविरल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी आयुष कुमार को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खिलाड़ी विकास पटेल ने प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। शनिवार को भोजपुर डीसीए का मुकाबला कैमूर डीसीए से मुकाबला होगा।

संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद : 40 ओवर में 3 विकेट पर 268 रन, अनमोल 68, विकास कुमार 53, आयुष कुमार नाबाद 103, पवन 11, पीयूष कुमार नाबाद 16, अतिरिक्त 17, अजीत कुमार गुप्ता 1/45, कृष कुमार 1/34, अभिनंदन कुमार 1/28
रोहतास : 40 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन, दीपू 53, विक्की कुमार गुप्ता 12, अभिनंदन कुमार 33, कृष कुमार नाबाद 54, शिवम कुमार 10, अभिषेक नाबाद 13, अतिरिक्त 15, बादल कुमार 1/15, विशाल जयेंद्र कुमार 1/23, नंदन दास 1/27, विशाल सत्यन कुमार 1/42, अविरल राज 1/39, सौरभ कुमार 2/44