आरा, 12 जनवरी। स्थानीय एचडी जैन कॉलेज मैदान पर चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ब्लू ने जीत हासिल की। अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ने तेघड़ा क्रिकेट क्लब को 170 रन से हराया।
अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 30 ओवर में अवेंजर्स ने 261 रन बनाए। रोहित कुमार ने सबसे ज्यादा 69 रन की धमाकेदार पारी खेली वहीं हर्षवर्धन ने 59 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। तेघड़ा की ओर से विशाल पाल ने 2 विकेट लिए।
जवाब में चेज करने उतरी तेघड़ा क्रिकेट क्लब केवल 91 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से मोहम्मद अमान ने सर्वाधिक 28 रन और विशाल कुमार पाल ने 27 रन बनाए। अवेंजर्स की गेंदबाजी में बादल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि हर्षवर्धन और अमित ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
आज के प्लेयर ऑफ द मैच रहे बादल कुमार, जिन्हें सुनीत सिन्हा द्वारा टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान सुनीत सिंहा, अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन तिवारी और अवध कृष्ण शर्मा भी उपस्थित रहे। मैच के अंपायर आकाश कुमार और आयुष कुमार रहे, जबकि स्कोरर प्रिंस पाल ने मैच को सफलतापूर्वक पूरा करने में अहम योगदान दिया।