रावलपिंडी। मार्नस लाबुशेन शतक से चूक गए लेकिन उनके और स्टीव स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन सोमवार को यहां पहली पारी में सात विकेट पर 449 रन बनाए जिससे पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। चौथे दिन बारिश के कारण मैदान गीला होने से सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
लाबुशेन (90) के अलावा स्मिथ (78) ने भी सपाट पिच का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ा जबकि कैमरन ग्रीन ने भी 48 रन की उपयोगी पारी खेली। लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 108 जबकि स्मिथ और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने पर मिशेल स्टार्क 12 जबकि कप्तान पैट कमिंस चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 107 रन देकर चार विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब पाकिस्तान से सिर्फ 27 रन पीछे है जिसने अजहर अली (185) और इमाम अल हक (157) के शतकों की बदौलत चार विकेट पर 476 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
मंगलवार को मैच का अंतिम दिन है और दोनों टीम की पहली पारी भी पूरी नहीं होने के कारण मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।
रात को तेज बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दो विकेट पर 271 रन से आगे खेलने उतरी। लाबुशेन ने 69 जबकि स्टीव स्मिथ ने 24 रन से आगे खेलना शुरू किया।