मेलबर्न, 19 जनवरी। तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने सर्विस में कुछ दिक्कतों के बावजूद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली। उनके साथ महिला वर्ग में अमांडा अनिसिमोवा और पुरुष वर्ग में तीन बार के उपविजेता दानिल मेदवेदेव भी अगले दौर में पहुंच गए।
गॉफ की सधी जीत, अगला मुकाबला डैनिलोविच से
गॉफ ने पहले दौर में रूस की कामिला रखिमोवा को 6-2, 6-3 से हराया। दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी गॉफ अब तक मेलबर्न पार्क में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। पिछले वर्ष वह क्वार्टरफाइनल में बाहर हुई थीं। दूसरे दौर में उनका सामना ओल्गा डैनिलोविच से होगा, जिन्होंने पहले दौर में अनुभवी वीनस विलियम्स को हराया था।
महिला वर्ग के अन्य नतीजे
अमांडा अनिसिमोवा ने सिमोना वाल्टरट को 6-3, 6-2 से मात दी। छठी वरीयता जेसिका पेगुला ने अनास्तासिया ज़खारोवा को 6-2, 6-1 से हराया। 14वीं वरीयता क्लारा टौसन ने डाल्मा गाल्फी को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।
2020 की चैंपियन सोफिया केनिन का खराब दौर जारी रहा; वह पेटन स्टर्न्स से हारकर बाहर हो गईं।
पुरुष वर्ग में मेदवेदेव की मजबूत शुरुआत
तीन बार के उपविजेता दानिल मेदवेदेव ने जेस्पर डी जोंग को 7-5, 6-2, 7-6 (2) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। ब्रिस्बेन खिताब जीतकर आए मेदवेदेव की ऑस्ट्रेलिया में यह जीत का सिलसिला जारी है। कनाडा के फेलिक्स औगर-अलियासिमे चोट/असुविधा के कारण नूनो बोर्गेस के खिलाफ मैच बीच में छोड़ने को मजबूर हुए। अमेरिका के टॉमी पॉल ने अलेक्जेंडर कोवासेविच को 6-4, 6-3, 6-3 से हराया। स्थानीय उम्मीद एलेक्स डी मिनौर ने मैकेंज़ी मैकडोनाल्ड को 6-2, 6-2, 6-3 से पराजित किया।