400 मीटर दौड़ में रोहतास बिहार के पीयूष राज द्वितीय तथा सीटू मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे, मध्य प्रदेश के ब्रजेश सिंह प्रथम रहे। पीयूष अगले जूनियर एशियन गेम्स और वर्ल्ड गेम्स के लिए क्वालिफाई कर गए
महिला वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में बिहार की नीतू कुमारी रही दूसरे स्थान पर
महिला डिस्कस थ्रो में बिहार की कृतिका कुमारी रही दूसरे स्थान पर
पटना ,19 जुलाई। पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज बिहार में पहली बार आयोजित इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 सफलता पूर्वक संपन्न हो गया । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली सहित भारी संख्या में लोग खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे ।
रिज़ल्ट इस प्रकार रहे:- विस्तृत रिजल्ट संलग्न हैं
पुरुष वर्ग के 10 हज़ार मीटर दौड़ में क्रमशः
शिवम -प्रथन स्थान, उत्तरप्रदेश ।
राजशेखर पाठक – द्वितीय स्थान, पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर ।
पंकज कुमार- तृतीय स्थान, पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर ने प्राप्त किया ।
महिला वर्ग के 10 हज़ार मीटर दौड़ में क्रमशः
नंदनी गुप्ता – प्रथम स्थान, उत्तरप्रदेश ।
रीबा एना जॉर्ज- द्वितीय स्थान , केरला
चंद्रकला शर्मा – तृतीय स्थान, सिक्कम ने प्राप्त किया ।
पुरुष वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में क्रमशः
राहुल – प्रथम स्थान, दिल्ली
मनोज कामी – द्वितीय स्थान, एन.सी.ओ.ई बंगलोर
दयानिधि मुंडा – तृतीत स्थान, ओडिशा
महिला वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में क्रमशः
लक्ष्मीप्रिया किसान- प्रथम स्थान, ओड़िशा ।
नीतू कुमारी – द्वितीय स्थान, बिहार ।
महिमा चौधरी – तृतीय स्थान, राजस्थान ने प्राप्त किया ।
महिला वर्ग के ट्रिपल जम्प इवेंट में क्रमशः
कुमारी सोनम- प्रथम स्थान, उत्तरप्रदेश ।
मार्टिना इलिसीयूस लकर – द्वितीय स्थान, मध्यप्रदेश ।
प्रीति – तृतीय स्थान, राजस्थान ने प्राप्त किया ।
महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो इवेंट में क्रमश:
अमेरा अनवर शाह – प्रथम स्थान, मध्यप्रदेश ।
कृतिका कुमारी- द्वितीय स्थान, बिहार ।
पुरुष वर्ग के डिस्कस थ्रो इवेंट में
क्रमशः
रोहित कुमार – प्रथम स्थान, राजस्थान ।
दीपक यादव – द्वितीय स्थान पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर
आशीष कुमार – तृतीय स्थान, उत्तरप्रदेश ने प्राप्त किया ।
पुरुष वर्ग के ट्रिपल जम्प इवेंट में क्रमशः
पुनीत कुमार – प्रथम स्थान, उत्तरप्रदेश ।
विशाल बहादुर – द्वितीय स्थान, सी.आई.एस. एफ. ।
सनल स्कारिया – तृतीय स्थान, पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर ने प्राप्त किया ।
पुरुष 400 मीटर रेस
प्रथम – ब्रजेश सिंह -मध्य प्रदेश
द्वितीय- पीयूष राज- बिहार
तृतीय- सेतु मिश्रा- बिहार