पटना, 22 दिसंबर। अस्मिता पूर्वी क्षेत्र जूनियर महिला हॉकी लीग 2025 में भाग लेने के लिए हॉकी बिहार की टीम गठन हेतु चयन ट्रायल 24 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल बिहार रेजिमेंट सेंटर (BRC), दानापुर, पटना में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
लीग का आयोजन 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक गुवाहाटी (असम) में निर्धारित है।
ट्रायल में भाग लेने के लिए पात्रता
केवल 01 जनवरी 2005 या उसके बाद जन्मी बिहार राज्य की खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकती हैं।
सभी प्रतिभागियों को ट्रायल के दिन श्री सुनील विक्रम और श्री मनोज कुमार को रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
आवश्यक दस्तावेज़
मूल आधार कार्ड
विद्यालय बोनाफाइड प्रमाण-पत्र
जन्म प्रमाण-पत्र (स्थानीय निकाय/पंचायत/नगर निगम द्वारा जारी)
बैंक पासबुक की छाया प्रति
हॉकी इंडिया रजिस्ट्रेशन फॉर्म
एज एस्टीमेशन/मेडिकल फॉर्म (मूल प्रति या पहले से उपलब्ध कराना)
सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि समय पर पहुंचें और सभी दस्तावेज साथ लेकर आएँ।