पटना। गुरुवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार से सैम्बो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष विशाल सिंह की अगुवाई में एशियन सैम्बो चैंपियनशिप के विजेता महिला खिलाड़ियों ने मुलाकात की। माननीय मंत्री ने सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सैम्बो खेल के लिए हर संभव मदद करने को कहा ज्ञात हो कि सैम्बो कुश्ती से मिलता-जुलता खेल है इसलिए उन्होंने पटना में प्रशिक्षण हेतु सैम्बो एवं कुश्ती के लिए विभाग को दूरभाष पर निर्देशित किया एवं उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है की बिहार में हर खेल के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएं।
इस दौरान पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में पायल कुमारी, निशा कुमारी, सोनी राज,अभिलाषा कुमारी, आराध्या सिंह, धनवंती कुमारी को सैम्बो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष विशाल सिंह ने माननीय मंत्री से खिलाड़ियों को परिचय करवाया एवं उसके बाद विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार से खिलाड़ियों का परिचय करवाया। इस दौरान सैम्बो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह उपस्थित थे।