सीवान, 6 नवंबर। सीवान जिला क्रिकेट लीग सत्र 2023-24 का रविवार को शुभारंभ हुआ। जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा के अनुभव क्रिकेट एकेडमी के मैदान में किया। रविवार को खेले गए मैच में कैफ क्रिकेट एकेडमी ने परफेक्ट क्रिकेट क्लब,मैरवा को 202 रन से हराया।
अशरफ खान का पंजा, स्पोर्ट्स क्लब विजयी
अशरफ खान का पंजा की बदौलत स्पोर्ट्स क्लब ने ज्ञान भैरव एकेडमी को 128 रन से हराया। मैरवा के अनुभव क्रिकेट एकेडमी के मैदान में खेले गए मैच में टॉस जीतकर स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 205 रन बना कर ऑल आउट हो गई। स्पोर्ट्स क्लब के तरफ से रितेश कुमार ने 86 रन और शाहबाज आलम ने 51 रन का योगदान दिया। ज्ञान भैरव की तरफ से रितिक ने चार विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञान भैरव गुठनी की टीम मात्र 77 रन पर सिमट गई। फरहान ने 10 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स क्लब के अशरफ खान ने 5 विकेट लिया। हैदर ने 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच स्पोर्ट्स क्लब के अशरफ खान को दिया गया।
रविवार को हुआ उद्घाटन, कैफ क्रिकेट एकेडमी विजयी
टॉस जीत कर कैफ क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट पे 299 रन का विशाल स्कोर बनाया। कैफ क्रिकेट एकेडमी की तरफ से इमरान नजीर ने 123 ने तथा सोनू गुप्ता ने 64 रन बनाए। परफेक्ट क्रिकेट क्लब से अंश ने 2 विकेट लिए।
जवाब में परफेक्ट क्रिकेट क्लब ने 21 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। कैफ क्रिकेट एकेडमी ने 202 रन से मैच जीत लिया। परफेक्ट क्रिकेट क्लब के तरफ से ने 62 रन का योगदान दिया। कैफ क्रिकेट एकेडमी से इमरान नजीर में तीन विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच इमरान नजीर को दिया गया।