28 C
Patna
Thursday, October 31, 2024

अशोक सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना। कल से शुरू होने वाली अशोक सिंह मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण सीनियर एसपी श्रीमती गरीमा मल्लिक (आईपीएस) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार (आईपीएस), सिटी एसपी (वेस्ट) अभिनव कुमार, सिटी एसपी (मध्य) विनय तिवारी, एएसपी दानापुर अशोक मिश्रा, एएसपी कंकरबाग किरण कुमार, डीएसपी फुलवारी संजय पाण्डेय, डीएसपी पुलिस लाइन आशीष कुमार सिंह एवं जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

उक्त अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि सभी टीमों में एक पटना पुलिस की टीम भी होगी जिसमें वरीय पुलिस पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में वालीबॉल प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अरूण कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights