17 C
Patna
Thursday, December 5, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी : इंडियन रेलवे क्रिकेट टीम में गया के मंगल महरुर

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए घोषित इंडियन रेलवे टीम में गया के मंगल महरुर (पूर्व मध्य रेलवे) को शामिल किया गया है। मंगल महरुर ने पिछले साल बिहार की ओर से बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में खेला था और काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। रेलवे इलीट ग्रुप सी में है और उसका पहला मैच रेलवे के खिलाफ ही खेला जायेगा।

अपने जिला के तीन खिलाड़ियों आशुतोष अमन, निक्कू सिंह (दोनों बिहार टीम) और मंगल महरुर (इंडियन रेलवे) की इस उपलब्धि पर गया के क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं। इन तीनों को गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य ने बधाई दी है।

renu gils hostel adv new

इंडियन रेलवे की टीम इस प्रकार है-
अरिंदम घोष (कप्तान), प्रथम सिंह (उपकप्तान), मृणाल देवधर, हर्ष त्यागी, कार्तिक रमन, अमित कुलिया, मंगल महरुर, टी प्रदीप, विक्रांत राजपूत, मनीष राव, अनंत साहा, आशीष सेरावत, करण शर्मा, शिवेंद्र सिंह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights