28 C
Patna
Monday, October 2, 2023

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ब्रांच का गोला रोड में हुआ उद्घाटन

पटना। पटना के गोला रोड, रोड नंबर-11 में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी की द्वितीय शाखा का उद्घाटन दानापुर के एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान दानापुर के एसडीएम ने बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी के निदेशक सह प्रशिक्षक राजू राय को बधाई दी।

उन्होंने राजू राय को बधाई देते हुए कहा कि आज के बच्चों में आउटडोर गेम्स खेलने की जिज्ञासा घटती जा रही है। इसलीए बच्चों को शारीरिक विकास के लिए आउटडोर गेम्स खेलना चाहिए। जिससे बच्चों को बाहरी दुनिया का भी पता चले और साथ ही साथ बच्चों को अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने राजू राय की तारीफ करते हुए कहा कि खेल की दुनिया में भविष्य तलाशने के लिए उनका प्रयास देश और समाज के लिए प्रशंसनीय है।

इस दौरान भाजपा नेता सुमित कुमार शर्मा, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव संतोष तिवारी, अमित बाबा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उद्धाटन के अवसर पर बच्चों के बीच एक मैच भी आयोजित किया गया, जिसका शुभांरभ दानापुर के एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights