पटना, 20 फरवरी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अरवल जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए अरवल जिला क्रिकेट संघ के सदस्य कुंदन कुमार शर्मा ने बताया कि टीम की कमान सचिन सिंह को सौंपी गई है। टीम के कोच प्रदीप कुमार होंगे जबकि मैन नीतीश कुमार को बनाया गया है।
अरवल की टीम पाटलिपुत्र जोन में खेलेगी। अरवल का पहला मैच 4 मार्च को जहानाबाद के खिलाफ खेला जायेगा। पांच मार्च को वैशाली के खिलाफ मैच होगा जबकि अंतिम लीग मुकाबला 7 मार्च को पटना के खिलाफ खेलेगा।
टीम इस प्रकार है
वेदांत यादव, खालिद आलम, अश्विनी कुमार, विवेक कुमार, दीपेश कुमार गुप्ता, सचिन सिंह (कप्तान), मनमोहन, विक्रम सिंह, आयुष कुमार, धीरज कुमार, दीपक कुमार, टिंकू यादव, इरफान आलम, लवकेश, अमन कुमार, माइकल ली, हैप्पी यादव, सत्यम देव, शुभम कुमार, प्रेम भारद्वाज, आनंद प्रकाश, रविशंकर।