पटना, 22 मई। अररिया ने रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अररिया ने सीवान को 7 विकेट से पराजित किया। अररिया की टीम सीमांचल जोन और सीवान की टीम वेस्टर्न जोन से नॉक आउट के लिए क्वालिफाई किया था।
सेमीफाइनल में अररिया का मुकाबला पटना से 23 मई और जमुई का मुकाबला भोजपुर से 24 मई को होगा।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीवान की टीम 31.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। पंकज कुमार सिंह ने 33 गेंद में 5 चौका की मदद से 28 रन की पारी खेली। अररिया की ओर से आर्यन राज ने 3 और अक्षय विश्वास और उज्ज्वल राज ने 2-2 विकेट चटकाये।
112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। अमन राज ने 24 गेंद में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 34 जबकि कृष कुमार ने 29 गेंद में 5 चौका की मदद से 23 रन की पारी खेली। अररिया के अक्षय विश्वास (11 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सीवान : 31.1 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट, मोहित यादव 16,सरफराज आलम 14,पंकज कुमार सिंह 28 रितेश नाबाद 13, अतिरिक्त 17, अमन राज 1/17, शिवम झा 1/14, उज्ज्वल राज 2/22,आदर्श सिन्हा 1/16, आर्य राज 3/26, अक्षय विश्वास 2/11
अररिया : 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन, शिवम कुमार 22, कृष कुमार 23, आदर्श सिन्हा 10, अक्षय विश्वास नाबाद 11, अमन राज नाबाद 34, अतिरिक्त 13,अनिकेत चौधरी 1/30, रितेश 1/26, पंकज कुमार सिंह 1/16