पूर्णिया, 10 मई। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम, गुलाबबाग में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार यानी 10 मई को खेले गए मैच में मधेपुरा ने अररिया को 1 विकेट से हराया। मधेपुरा का यह अंतिम लीग मुकाबला था और वह पांच मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ 15 अंक लेकर जोन एफ में तीसरे नंबर पर है। इस जोन का एक लीग मुकाबला पूर्णिया और अररिया के बीच बचा हुआ है।
टॉस जीत कर अररिया के कप्तान श्रवण कुमार ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अररिया ने 46.1ओवर में 10 विकेट खो कर 150 रन बनाये। अररिया के बल्लेबाज संजू सिंह ने 35 रन, आयुष गुप्ता ने 35 रन, उज्जवल कुमार ने 26 रन बनाये। मधेपुरा की तरफ से धीरज ठाकुर ने 02 विकेट, जीशु कुरैशी ने 02 विकेट, अहसन अंसारी ने 02 विकेट, आरव राज ने 02 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा ने 46.5 ओवर में 9 विकेट खो कर 154 रन बना कर मैच जीत लिया। मधेपुरा की तरफ से केशव ने 38 रन, अस्मित राज ने 42 रन, जीशु कुरैशी ने 13 रन बनाये। अररिया की तरफ से श्रवण ने 4 विकेट, आयुष गुप्ता ने 2 विकेट हासिल किये। मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं मनोहर कुमार (खगड़िया), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार। मौके पर सचिव जयंत कुमार, रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर
अररिया : 46.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट उज्जवल कुमार 26, आयुष कुमार गुप्ता 35, संजू कुमार सिंह 35, अतिरिक्त 20, धीरज ठाकुर 2/21, शमशेर आलम 1/25, जीशु कुरैशी 2/12, अहसान अंसारी 2/42, आरव राज 2/14, हेमंत सिंह 1/15
मधेपुरा : 46.5 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन, केशव भारद्वाज 38, अस्मित राज 42,सुदर्शन चांद 17, जीशु कुरैशी 13,हेमंगत कुमार नाबाद 14, अतिरिक्त 12,श्रवण कुमार 4/20, आयुष कुमार गुप्ता 2/29, निसार अहमद 1/30, संजू कुमार सिंह 1/25