पटना। रविवार से गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर राजधानी के फुटबॉल की बादशाहत की जंग शुरू होने जा रही है। यह जानकारी पटना फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने दी। लीग का पहला मुकाबला बीआरसी और मगध सॉकर एफसी के बीच खेला जायेगा।
लगातार दूसरे वर्ष अनु आनंद फाउंडेशन के सहयोग से हो रही लीग में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार आर्मी ब्वायज एफसी के भाग नहीं लेने से होनहार खिलाडिय़ों विशाल छेत्री, अमन कुमार का रोमांच देखने को नहीं मिलेगा।
गांधी मैदान में गत वर्ष से लौटे पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग से इस खेल के प्रति लोगों की उत्सुकता अब बढ़ती जा रही है। जब दर्शक जुटेंगे तो खिलाडिय़ों का जोश भी दुगुना होगा।
पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित लीग में इस बार भी कड़े संघर्ष होने की पूरी उम्मीद है। ज्वाला प्रसाद के अनुसार अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग में भाग ले रही टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। पूल ए में राज मिल्क एफसी, पार्कमाउंट एफसी, पटना पुलिस, सिविल आडिट, इलेवन स्टार मोकामा, मुसल्लहपुर एफसी, इंपीरियल सॉकर एफसी और पटना एकेडमी।
पूल बी में बीआरसी दानापुर, जीएसी, बिहार पुलिस, सिटी एथलेटिक्स क्लब, दानापुर यूनाइटेड एफसी, स्टार स्पोर्टिंग एफसी और रेनबो फुटबॉल क्लब को रखा गया है।
लीग का उद्घाटन रविवार को अपराह्न 3 बजे अनुआनंद फाउंडेशन के चेयरमैन विमल कुमार करेंगे। इस अवसर पर एमएलए समीर कुमार महासेठ, पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव मो. इम्तियाज हुसैन, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, पारा माउंट स्कूल की प्राचार्या संघमित्रा सिंह विशिष्ट अतिथि जबकि अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती सम्मानित अतिथि होंगे।