पटना। अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी और जगुआर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले जा रही पांच मैचों की शृंखला के तीसरे मैच में अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने जगुआर क्रिकेट क्लब को एक विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाये। जगुआर क्लब की ओर से ऋषभ ने सर्वाधिक 58 रन, श्यामल ने शानदार 55 रन, प्रथम ने 21 रन बनाये। अनुआनंद की ओर से नंद किशोर ने 7 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, विकास ने 7 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट और एहशान 7 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुआनंद एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में 9 विकेट पर 183 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीत लिया। अनुआनंद एकेडमी की ओर से तरुण ने 47, अभिराज ने 32, विकास ने 28 और उदय ने 12 रन का योगदान दिया। जगुआर क्लब की ओर से अमन ने 7 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट और गोलू ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिये। अनुआनंद एकेडमी के विकास को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।