पटना। राजधानी के सीआईएसएफ मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेले गए सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। उसने सद्भावना इलेवन को 116 रनों के भारी अंतर से पराजित किया।
20 ओवर के निर्धारित मैच में अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। राहुल ने 32 रन, सरफराज ने 30 और रवि ने 17 रन बनाये। राकेश ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिये। अंकित, राजा बाबू और चित्रांश ने एक-एक विकेट चटकाये।
जवाब में सद्भावना इलेवन की टीम अभय की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 44 रन पर धराशायी हो गई। राकेश ने 10 रन बनाये। अभय ने 4 ओवर 16 रन 4 विकेट के साथ 1 रन आउट भी किये। अभिषेक ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिया। शिवम ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिया। अभय पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर सीपी ठाकुर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता टीम को फुलवारीशरीफ नगर परिषद के आफताब आलम ने ट्रॉफी प्रदान किया और उपविजेता टीम को फुलवारी शरीफ इंस्पेक्टर रफीकुर रहमान ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर वार्ड पार्षद रमेश यादव और दैनिक भास्कर के पत्रकार जामिन जी ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। मैच के अंपायर सुनील कुमार और गौतम राज थे। इस बात की जानकारी संजोजक संजीव झा ने दी।
47