पटना। गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर चल रहे अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को तेज बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका। पीएफए सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने बताया कि लीग के सभी मैच अब दुर्गा पूजा के बाद खेले जायेंगे।
आज का पहला मैच इंपीरियल सॉकर एफसी और मुसल्लहपुर एफसी के बीच था। बारिश आने से पहले इंपीरियल की टीम 3-0 से आगे थी। इसके बाद तेज बारिश के कारण मैदान पर पानी भर जाने के कारण रेफरी गौरव राज ने मैच रोक दिया। जब मुकाबला रोका गया तो 20 मिनट शेष था। इस अनिर्णित मैच में इंपीरियल की ओर से 7वें मिनट में विमलेश कुमार सिंह ने, 10वें मिनट में पेन पोउ फोह ने और 14वें मिनट में विप्लव ने गोल दागे।
रेफरी ने मुसल्लहपुर के रवि प्रकाश को 35वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया। मैच में सुनील कुमार, अरुण हंसदा और अमरजीत कुमार सहायक रेफरी थे।