पटना। रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया पटना के परिसर में आयोजित 44वीं बेचन लाल मेमोरियल टीम ऑफ फॉर ब्रिज प्रतियोगिता के तीसरे चक्र की समाप्ति उपरांत रोहित मिश्रा की टीम पहले स्थान पर और डीएन सिन्हा की टीम दूसरे स्थान पर चल रहे है।
आरबीआई स्पोट्र्स एंड रिक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित ब्रिज प्रतियोगिता का मैच प्रारंभ होने से पूर्व इसका विधिवत उद्घाटन गरिमामयी दंग से हुआ। उद्घाटन आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक देवेश लाल ने सीनियर आईएएस अधिकारी अमिताभ वर्मा के साथ ब्रिज खेल कर किया।
इस मौके पर बैकिंग लोकपाल बृजराज, उप महाप्रबंधक दिप्ती बृजराज, सहायक महाप्रबंधक एनके वर्मा विशिष्थ अतिथि थे। सभी का स्वागत आयोजन सचिव सत्यवीर सिंह ने और धन्यबाद व्यक्त डीजीएम प्रशांंत कुमार दयाल ने किया। संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया। उद्घाटन अवसर पर मनोरंजन कुमार, आलोक कुमार दास, मृत्युंजय कुमार सिंह , अभिषेक प्रमाणिक, मोहन कुमार इत्यादि मौजूद थे।
ब्रिज एसोसिएशन ऑफ बिहार के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को बैकिंग लोकपाल बृजराज पुरस्कृत करेंगे।
तीसरे चक्र के बाद पहले एवं दूसरे स्थान पर रहले वाले टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार है।
- रोहित मिश्रा , एके सिंह, अमरेश कुमार, एनके सिन्हा, वीरेंद्र कुमार और एसके सिन्हा।
- डीएन सिन्हा, डॉ. अनिमेष राज, सुजीत कुमार, रविन्द्र कुमार, डॉ. एके साहा और कमलेश्वर सिंह।