पटना। राजधानी स्थित न्यू पटना पुलिस लाइन मैदान पर शनिवार को अशोक कुमार सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ।
पहले दिन खेले गए मैचों में पुरुष वर्ग में दानापुर आर्मी ने वाराणसी को 25-10, 25-15 से पराजित किया। महिला वर्ग में भागलपुर ने गया को 25-10, 25-15, पटना ने जमुई को 25-18, 25-23, साई झारखंड ने पटना को 25-23, 22-25, 25-19, सारण ने मुंगेर को 25-10, 25-9 से हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन संजय सिंह (पुलिस महानिरीक्षक, पटना क्षेत्र पटना), पटना की सीनियर एसपी गरिमा मल्लिक, अरविंद ठाकुर (आईपीएस), सिटी एसपी अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर ईस्ट सेट्रल रेलवे के खेल पदाधिकारी राहुल, बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, कोचिंग सचिव नीलकमल राय, शिवजी प्रसाद, वरीय क्रीड़ा कार्यपालक (खेल प्राधिकरण संजीव कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, संदीप यादव, मुन्ना यादव, चंदन कुमार, ब्रांच मैनेजर संजय सिंह, राजीव रंजन कुशवाहा, श्रीमती रमेश कुमार सिंह, रवि सिंह, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, आशीष कुमार सिंह मौजूद थे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के पूर्व सभी अतिथियों ने अशोक सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रतियोगिता का संचालन बिहार वॉलीबॉल संघ के तकनीकी पदाधिकारी अनिल कुमार राय, मुरारी सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, एसपी चौधरी, आलोक कुमार, धनंजय कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, रोहित कुमार, अनिल, संदीप चौहान, आर सिंह, टिंकु कुमार, अभिषेक कुमार कर रहे थे।