पटना। गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर आयोजित अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सिटी एथलेटिक क्लब ने स्टार स्पोर्टिंग एफसी को 3-0 से हराया। एक अन्य मैच में मुसल्लहपुर एफसी को पार्क माउंट एफसी ने वाकओवर दे दिया। इस सत्र का यह पहला वाकओवर है।
पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में पूल बी में अपना चौथा मैच खेल रही सिटी अथलेटिक क्लब के खिलाडिय़ों ने स्टार स्पोर्टिंग के विरुद्ध छोटे-छोटे पास के सहारे आक्रमण किया। नीले रंग की जर्सी में खेल रहे सिटी अथलेटिक की ओर से पहला गोल 12वें मिनट में सोनू कुमार ने दागा और अपनी टीम को मध्यांतर तक एक-शून्य से आगे किया।
दूसरे हाफ में स्टार के खिलाड़ी डिफेंसिव मूड में आ गये जिससे दबाव बनाते हुए सिटी अथलेटिक ने दूसरा गोल कर दिया। यह गोल 45वें मिनट में शुभम कुमार ने सूरज के पास पर दागा। दो गोल से पिछडऩे के बाद ‘मरता क्या नहीं करताझ् को चरितार्थ करते हुए ताबड़तोड़ हमला किया। लेकिन उनकी किस्मत आज रुठी थी। 55वें मिनट में संतोष कुमार ने तीसरा गोल कर सिटी अथलेटिक को जीत दिला दी। रेफरी मिथिलेश कुमार ने स्टार स्पोर्टिंग के गंगा सागर को पीला कार्ड दिखाया। सुनील कुमार, अमरजीत कुमार और अरबिंद कुमार सहायक रेफरी थे।
कल के मैच
राज मिल्क एफसी बनाम इलेवन स्टार मोकामा, एक बजे से
बीआरसी दानापुर और रेनबो एफसी, ढाई बजे से।