पटना। आदित्य के नाबाद 140 रन की मदद से अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी चैलेंजर अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी रेड को 9 विकेट से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ रेड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन बनाये। जवाब में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 17.4 ओवर में 1 विकेट पर 192 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदित्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, बीसीए जूनियर चयनकर्ता प्रभात कुमार, भाजपा नेता सुमित शर्मा, सचिन कुमार और वार्ड नंबर 42 के युवा नेता अभिजीत कुमार उर्फ छोटू यादव ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत कोच मुकेश कुमार ने किया।
टूर्नामेंट के हीरो
प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच : आदित्य
बेस्ट बॉलर : प्रतीक सिन्हा (रॉयल चैलेंजर,बिहार)
बेस्ट बैट्समैन : छोटू कुमार (सीएबी)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : यश राज (अंशुल क्रिकेट एकेडमी)
उदीयमान प्लेयर : नवीन कुमार, प्रतीक सिन्हा, अंश राज।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन, छोटू 72,अमृत 20, धनंजय 19, पार्थ 32, अतिरिक्त 21, यश 3/13, आदित्य 1/23,हर्ष 1/31,शंभु 1/31, रन आउट-2
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 17.4 ओवर में 192 रन
आदित्य नाबाद 140, साहिल 24, यश 14,अतिरिक्त 14,छोटू 1/28



